boltBREAKING NEWS

245  नेत्र रोगियों ने लिया चिकित्सा शिविर का लाभ, 24 रोगी ऑपरेशन के लिए चयनित

245  नेत्र रोगियों ने लिया चिकित्सा शिविर का लाभ, 24 रोगी ऑपरेशन के लिए चयनित

निम्बाहेड़ा।

जैन जागृति सेंटर निंबाहेड़ा के तत्वाधान में समाजसेवी स्व. श्री हिम्मत सिंह, स्व. श्रीमती सज्जन बाई एवं स्व. श्री जयंत बोड़ाना की पुण्य स्मृति में कुशाल सिंह, राजेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र कुमार बोड़ाना एवं परिवार द्वारा एक विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन स्थानीय आदर्श कॉलोनी स्थित श्री राजेंद्रसूरी ज्ञान मंदिर में आयोजित किया गया।शिविर का शुभारंभ जैन जागृति सेंटर के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस नेत्र प्रशिक्षण एवं ऑपरेशन शिविर में कंप्यूटरकृत मशीनों द्वारा नेत्र रोग चिकित्सक एवं फेको सर्जन डॉ. महेंद्र कुमार ने करीब 245 नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिसमें से 24 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर उनके ऑपरेशन किए गए।शिविर के लाभार्थी कुशाल सिंह, राजेंद्र कुमार, वीरेंद्र बोडाना ने बताया कि शिविर में 175 रोगियों को निःशुल्क दवाईयां एवं 38 लोगों के चश्मे के नंबर निकाल कर निःशुल्क चश्में वितरित किए गए।शिविर में जेजेसी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा, प्रकाश चेलावत, प्रदीप मोदी, चांदमल वीरानी, अतुल सेठिया, राजेश बोड़ाना, गौतम चपलोत, विनोद सुथार, कुलदीप नाहर, दिलीप सिंघवी आदि मौजूद रहे।