अलवर ।
भिवाड़ी मिलकपुर स्थित मोहन राम मेले में नोएडा दिल्ली नीमराणा भरतपुर से दर्शन करने आए 33 श्रद्धालु जूस शीतल पेय पीने से अचेत हो गए जिनको पुलिस ने गंभीर हालत भिवाड़ी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया यहां से गंभीर हालत को देखते हुए एक पुरुष सहित 6 महिलाओं को मंगलवार देर शाम राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया अस्पताल में भरतपुर क्षेत्र के नगला सूबेदार निवासी महिला मछला जाट, सुनीता, सुमेरा ,सत्यवती ,बीना देवी व सीताराम का उपचार राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में चल रहा है
चिकित्सालय में भर्ती सत्यवती के पति टीकम सिंह ने बताया की भिवाड़ी मिलकपुर स्थित मोहन राम के दर्शन करने के लिए निकले थे बाबा के दर्शन करने के बाद जब वापस आ रहे थे तो रात को कुछ लोग शीतल पेय पदार्थ बांट रहे थे जिसको पीने के बाद उनके परिवार के 6 लोग अचेत हो गए जिनको पुलिस ने भिवाड़ी हॉस्पिटल में भर्ती कराया उसके बाद उनको राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में रेफर कर दिया जहाँ सभी का इलाज जारी है।