boltBREAKING NEWS

6 साल की मासूम को श्वानों ने नोंचा, मौत

6 साल की मासूम को श्वानों ने नोंचा, मौत

अलवर (हलचल)। छह साल की मासूम को 10-12 आवारा श्वानों ने घेरकर नोंच डाला जिससे उसकी मौत हो गई। इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। घटना अलवर के रामगढ़ क्षेत्र के बरवाड़ाबास गांव में हुई। शुक्रवार दोपहर बाद अकेली मासूम अपने पिता को खाना देने खेत पर जा रही थी। पिता सोहन सिंह ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करने खेत पर गया था। 6 साल की बेटी अमनदीप कौर खेत पर खाना देने आ रही थी। रास्ते में 10 से 12 आवारा श्वानों ने उस पर हमला कर दिया। श्वानों ने उसे जगह-जगह से नोंच लिया जिससे उसके शरीर के हर अंग से खून निकलने लगा। पड़ोसी को जानकारी मिली तो वह डंडा लेकर मौके पर पहुंचा और श्वानों को भगाया। घायल मासूम को रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया जिसे अलवर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। सोहन सिंह की चार बेटियां हैं और मृतका उसकी सबसे बड़ी बेटी थी।
घटना के बाद पूरे गांव में दुख और रोष का माहौल है। आवारा श्वानों के काटने की घटना से गांव के लोगों में दहशत भी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में घूम रहे आवारा श्वान हिंसक होते जा रहे हैं और बच्चों सहित बड़ों को काट रहे हैं।