राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता,पुलिस उप निरीक्षक नरपत सिंह के दिशा निर्देशन में थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह,एसआई निसार अहमद, अर्जुन लाल कीर, मदनलाल, हेड कांस्टेबल लालाराम, अशोक कुमार ,रामहरि सिंह, श्रवण कुमार,कांस्टेबल रामनारायण,गोविंद सिंह, हंसराज सहित सयुक्त टीम ने थाना आमेट क्षेत्र के भोलीखेड़ा के पास 20 अक्टूम्बर को प्रातः 10 तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर लूटमार करते हुए सोने के गहने व दो मोबाइल लूटने वाले 3 बदमाश में से एक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।थानाधिकारी विजेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि 20 अक्टूबर को भोलीखेड़ा निवासी देवीलाल पिता हजारीलाल भील जो अपने घर भोलीखेड़ा की तरफ आ रहा था।तभी जसवंतपुरा के पास एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात बदमाशो द्वारा बाइक को जबरदस्ती को रुकवा कर देवीलाल के साथ मारपीट करते हुए गले पर चाकू रखते हुए मारने की धमकी दी एवं दो अन्य ने एक सोने की रामनवमी 2 सोने के मदलिये तथा दो मोती सोने के साथ ही जेब से दो मोबाइल जो सैमसंग कंपनी व जहाज कंपनी का था लूट लिए थे । घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित करते हुए अज्ञात बदमाशो की तलाश की गई तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर 29 अक्टूबर को राजू सालवी पिता किशनलाल सालवी उम्र 20 वर्ष निवासी टोकरा थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार करते हुए घटना के संदर्भ में कड़ी पूछताछ की गई। पूछताछ में मुलजिम ने कन्हैया लाल पिता गोमा सालवी निवासी कारोल थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा तथा महेंद्र कुमार सालवी निवासी झडोल थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा के साथ में 20 अक्टूबर को जसवंतपुरा एवं भोलीखेडा के बीच में देवीलाल के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। वारदात कबूलने के बाद पुलिस ने राजू सालवी के खिलाफ मुकदमा नंबर 195/2020 में आईपीसी की धारा 394 के तहत दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा पूर्व में श्री मति छग्गू बाई जाट निवासी जाटों क़ा दुदालिया के साथ भी लूट की वारदात को करना कबूल किया।आरोपी कन्हैया लाल पिता महेंद्र कुमार सालवी घटना के बाद से ही फरार है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है तथा गिरफ्तार आरोपी राजू सालवी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां पर न्यायाधीश द्वारा 4 दिन के लिए उसको पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश जारी हुए पुलिस द्वारा उक्त आरोपी से पूछताछ सूचना जारी है। आरोपी द्वारा अन्य जिलों में भी लूट की वारदात करने का खुलासा होने की संभावना है