अलवर। नेशनल हाईवे 48 पर स्थित अलवर के डीटीओ कार्यालय व नाके पर रविवार तड़के करीब पौने चार बजे एसीबी ने रेड डाली। डीटीओ कार्यालय के इंस्पेक्टर, दलाल सहित 13 गार्डों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध वसूली के करीब 12 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। सर्विलांस के हिसाब से जल्दी कुछ नाम और सामने आएंगे। जिनके इशारे पर वसूली होती थी। जिनमें कुछ अफसर व बाहर के लोग भी लपेटे में आ सकते हैं।
दलाल के घर से बड़ी रकम मिली
दलाल चौबारा निवासी रवि चौहान, इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह भाटी के लिए वसूली का काम करता है। रवि चौहान के घर से 8 लाख रुपए से अधिक राशि मिली है। कुछ रकम गार्डों से भी मिली है। कुछ रकम फेंकने की कोशिश की गई है। अब तक करीब 12 लाख रुपए जब्त किए हैं। इंस्पेक्टर रविंद्र भाटी के घर पर भी तलाशी जारी है।
सब ट्रकों से अवैध वसूली
एसीबी के एएसपी चंद्रशील व विजय सिंह ने बताया कि डीटीओ के टोल पर ट्रकों से 24 घंटे अवैध वसूली होती है। इसकी शिकायत मिली। जिसकी पुष्टि होने के बाद जयपुर के निर्देश पर ट्रैप की कार्रवाई की।
रेड देखते ही भाग गए गार्ड
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब पौने चार बजे के आसपास रेड डाली गई। जिसे देखकर गार्ड भाग गए। कुछ गार्ड नींद लेते हुए मिले। गार्ड भी अपने-अपने हिसाब से वसूली करते थे। जिन्होंने एसीबी को देखा तो भागने लगे। कुछ ने तो वसूली की रकम ही फेंक दी।