boltBREAKING NEWS

श्रीनाथजी दर्शन के बाद नगर अध्यक्ष काबरा की दुकान पर पहुंची थी उपमुख्यमंत्री दीया

श्रीनाथजी दर्शन के बाद नगर अध्यक्ष काबरा की दुकान पर पहुंची थी उपमुख्यमंत्री दीया

 

  नाथद्वारा दर्पण पालीवाल  ।मेवाड़ में अतिथि देवो भव: की परंपरा है और दहलीज पर आए दुश्मन का भी सम्मान करना हमारे संस्कार है। यह कहना है राजसमंद जिले के नाथद्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा का। गुरुवार देर शाम को प्रदीप काबरा ने अपनी दुकान पर पहुंची डिप्टी सीएम दीया कुमारी का साड़ी ओढ़ाकर मेवाड़ी परंपरा अनुसार स्वागत किया। अपने विरोधियों को जवाब देते हुए नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा ने कहा कि जिंदगी में राजनीति ही सब कुछ नहीं होती है, संस्कार और परंपराएं भी अहमियत रखती हैं। आपको बता दे कि पिछले दिनों कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दामोदर गुर्जर जब प्रदीप काबरा की दुकान पर पहुंचे थे तो उन्होंने शिष्टाचारवश दामोदर गुर्जर का ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया था। इस मामले को उनके विरोधियों ने राजनीति के चलते काफी हवा दी थी। लेकिन जब उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी गुरुवार देर शाम प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा की शॉप पर पहुंची थी,, तो उन्होंने मेवाड़ी परंपरा अनुसार उनका भी स्वागत किया । इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ और राजसमन्द लोकसभा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ भी मौजूद थे जिनका भी काबरा ने स्वागत सम्मान किया।