boltBREAKING NEWS

कंगना रनौत के शो से बाहर आते ही अली मर्चेंट ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट, बोले जो लोग नहीं पसंद...

कंगना रनौत के शो से बाहर आते ही अली मर्चेंट ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट, बोले जो लोग नहीं पसंद...

नई दिल्ली। कंगना रनौत का विवादित रिएलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) इस वक्त किसी ना किसी वजह के चलते लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। इस शो में आए कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं और मौका मिलते ही यह लोग हाथापाई भी करने लगते हैं। लॉक अप के लेटेस्ट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स थोड़ा भावुक नजर आए। दरअसल फिनाले (Lock Upp Finale) से पहले मेकर्स ने लॉक अप के कैदियों को उनके परिवार से मिलाया। लंबे समय बाद घरवालों से मिलकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस बीच शो से बाहर हो चुके अली मर्चेंट (Ali Merchant) का एक नया पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में अली ने अपने फैन्स के नाम एक इमोशनल नोट लिखा है। 

अली ने लिखी दिल की बातें
अली मर्चेंट ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉक अप में वाइल्ड कार्ड की मदद से एंट्री पाई थी। शुरुआत से ही अली मर्चेंट दर्शकों को एंटरटेन करने की भरपूर कोशिश कर रहे थे लेकिन धीरे-धीरे उनका गेम प्लान फुस्स साबित हुआ। नोट में उन्होंने लिखा है, 'हैलो फैम...मैं सबसे पहले तो उन लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और जिन्होंने नहीं भी किया। इस शो को जीतने से ज्यादा मुझे खुशी इस बात की है कि मैंने आप सबका और अपने को-कैदियों का दिल जीता। शो में कई बार आपको लीक से हटकर चीजें करनी होती है लेकिन फिर भी मैंने अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश की। मैंने यहां पर यही सीखा कि कभी भी खुद को किसी से कमतर नहीं समझना चाहिए। किसी से भी प्रभावित मत होइए। लॉक अप में हर कोई रीयल है और मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे पसंद किया। अब मैं जिंदगी में किसी भी खतरे से खेल सकता हूं लेकिन प्यार से। मैंने लोगों का दिल जीत लिया और यही असली जीत है। आप सभी को ढेर सारा प्यार- अली मर्चेंट।'