boltBREAKING NEWS

BIGG BOSS का नया प्रोमो हुआ लॉच

BIGG BOSS का नया प्रोमो हुआ लॉच

बिग बॉस का नया प्रोमो लॉच हो चुका है। सलमान खान ने एंट्री करते ही कई नए खुलासे किए। जिससे लोगों को और भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है । इससे पहले करण जौहर इसे हॉस्ट कर रहें हैं ।

सोशल मीडिया पर शेयर किया नया प्रोमो

सलमान खान बिग बॉस 15 के एक नए प्रोमो में दिखाई दिए। इस नए प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। प्रोमो से पता चला कि बिग बॉस 15 के घर में पैर रखने से पहले कंटेस्टेंट्स को एक जंगल पार करना होगा। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ‘संकट में जंगल, फैलेगा दंगल पे दंगल! क्या आप तैयार हैं बिग बॉस 15 के लिए?’

प्रोमो में सुनाई दी अभिनेत्री रेखा की आवाज़

प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान बोलने वाले पेड़ के पास बैठे हैं, जिसे वो ‘विश्वसुन ट्री’ कहकर बुलाते हैं। वीडियो में रेखा की आवाज ने सलमान का स्वागत किया और खुलासा किया कि वो पिछले 15 सालों से उनका इंतजार कर रही हैं, सलमान ने पूछा, ‘मैं बहुत शुक्रगुजार हूं विश्वसुन ट्री, लेकिन यहीं कहीं था बिग बॉस का घर कहीं नजर नहीं आ रहा था। ट्री ने जवाब में कहा, इस बार घर वालों को पहले ये जंगल करना होगा पर तब जाके खुलेंगे बिग बॉस के द्वार।’

सलमान करेंगे होस्ट

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के 15वें सीजन के होस्ट के तौर पर सलमान शो में वापसी करेंगे। अगस्त में, शो का ओटीटी वर्जन, बिग बॉस ओटीटी, करण जौहर के साथ इसके होस्ट के रूप में लाइव हुआ था।