राजसमन्द (राव दिलीप सिंह जिले में)पंचायत राज चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द ग्रामीण मीरा मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी की अध्यक्षता व मंडल प्रभारी जीवन लाल सोनी के सानिध्य में सम्पन्न हुई ।
भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि भाजपा ग्रामीण मीरा मंडल की बैठक 1 नवम्बर को जिला कार्यालय में हुई जिसमें भाजपा कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है भाजपा में बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर के ही टिकटों का वितरण किया जाएगा,भाटी ने कहा की कोंग्रेस में तो आज भी बाबर जैसे हत्यारों व लुटेरों को पूजा जाता है इससे यह साबित होता है कि कोंग्रेस में आज भी भारत माता को द्वितीय स्थान दे रखा है व उनकी पार्टी में प्रथम स्थान पर आज भी कॉंग्रेस पार्टी को है जब कि भाजपा संगठन में मातृभूमि सर्वोपरि है उसके बाद कोई भी संगठन आता है दिग्विजय सिंह भाटी ने आगे कहा कि पंचायत राज चुनावो में हम सभी को एक साथ कदम से कदम मिला करके बाबर की सेना को मुँह तोड़ जवाब देकर विजयी बनना है
मंडल प्रभारी जीवन लाल सोनी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के लिए जनहितकारी योजनाओं को चलाया। किसानों की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीद रही है इनके साथ ही ओर भी बहुत सी योजनाओं के माध्यम से जनता को केंद्र सरकार लाभ पहुंचा रही है
जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी पूरी मेहनत से लगकर के प्रधान व जिला प्रमुख के पद पर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाना है इसके साथ ही बाबर की सेना को हरा करके बाहर निकलना है
इस बैठक में सोहनी देवी गुर्जर,जवाहर लाल जाट,देवी लाल कुमावत,कालू सिंह राठौड़,सफलता गुर्जर सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता व शक्ति केंद्र व बुथ स्तर की पूरी टीम उपस्थित थी