राजसमंद/ जिले में भीम इलाके में मल्याथडी गांव में कार और बाइक की आमने -सामने टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। जबकि चालक कार छोडकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार भीम थानाक्षेत्र के मल्याथडी में एक कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। बाइक सवार युवक की मौके पर मौत और कार के क्षतिग्रस्त होने पर कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर युवक की शिनाख्त की । इसके बाद शव को भीम सीएससी की मोर्चरी मे पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है । वहीं कार चालक के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी तलाश शुरु कर दी है। परिजनों ने इस संबध मे अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।