राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)जिले में पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर द्वारा शुक्रवार को राजसमंद जिले के नाथद्वारा में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस की जीत के लिए मुगल शासक बाबर के हौसले की मिसाल देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने की जो नापाक कोशिश की है उसको लेकर कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पंवार ने बताया कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर द्वारा नाथद्वारा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहां की अगर चुनाव जीतना है तो हमें मुगल शासक बाबर के हौसले के साथ में विपक्षी पार्टी से लड़ना होगा। ऐसा कहकर जिला अध्यक्ष गुर्जर ने मेवाड़ के महाराणा प्रताप, पन्नाधाय, वीर पता के बलिदानों का अपमान किया है।साथ ही मेवाड़ के लाखों लोगों का की भी भावना को ठेस पहुचाते हुए मेवाड़ की धरा को अपमानित किया है। ऐसे में भाजपा सहित विधायक राठौड़ ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर से मेवाड़ की जनता से माफी मांगने की अपील की है।