राजसमंद (हलचल)। देवगढ़-आमेट मार्ग पर अनियंत्रित टेम्पो पलटने से पति-पत्नी और पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर देवगढ़ से एम्बुलैंस पहुंची और तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया। बाद में परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिये। बताया जा रहा है कि तीनों एक समारोह में शामिल होकर पुन: अपने गांव लौट रहे थे तभी बस स्टैण्ड पर टेम्पो पलटने से ये हादसे के शिकार हो गये और तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।