मेंघरास। बनेड़ा पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को डीएमएफटी फंड के सहयोग से दिव्यांगजन सहायक अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 133 जनों को नि:शुल्क उपकरण वितरित किए गए। विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को डीएमएफटी फंड भीलवाड़ा से दिव्यांगजन कृत्रिम उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 133 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल 31 को व्हीलचेयर तथा 17 दिव्यांग जनों को श्रवण यंत्र वितरित किए गए। समारोह में बनेड़ा प्रधान मुन्ना कंवर द्वारा उपकरण वितरण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान गोपाल लाल बांगड़ ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शाहपुरा भानु प्रताप सिंह हाडा विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार बैरवा सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र रेगर रामजस कुमावत इरफान पठान विकास अधिकारी हेमाराम बालोटिया अतिरिक्त विकास अधिकारी, गणेश नारायण शर्मा सहित पंचायत समिति के सभी कार्मिक व पंचायत समिति क्षेत्र के दिव्यांग जन उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन महावीर सुथार व धीरज शर्मा ने किया। यह शिविर शनिवार को भी पंचायत समिति सभागार में जारी रहेगा।