boltBREAKING NEWS

जिला प्रमुख ने जरूरतमंद दिव्यांगो को उपकरणो का किया निःशुल्क वितरण

जिला प्रमुख ने जरूरतमंद दिव्यांगो को उपकरणो का किया निःशुल्क वितरण

 अजमेर। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा सदैव जनसेवा के कार्यो को प्राथमिकता प्रदान करते हुऐ जनकल्याण के कार्याे को करती है एवं द्विव्यांगों के प्रति सदैव विशेष संवेदनाऐ रखती है एवं समय समय पर द्विव्यांगों को लाभ प्रदान करती रहती है इस कडी में आज जिला प्रमुख द्वारा विगत जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का चिन्हीकरण श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर से करवाकर पात्र जरूरतमंद दिव्यांगो को 2 ट्राईसाईकिल एवं 2 व्हीलचेयर का वितरण किया। जिला प्रमुख के कर-कमलो से उपकरण प्राप्त करने पर दिव्यांगो द्वारा जिला प्रमुख का आभार प्रकट किया ।