boltBREAKING NEWS

पूर्व विधायक विवेक की मौत का मामला- पत्नी पदमिनी ने एसपी से लगाई गुहार, बोली- ससुर व ननदें बयान बदवाने के लिए डाल रही है दबाव

पूर्व विधायक विवेक की मौत का मामला- पत्नी पदमिनी ने एसपी से लगाई गुहार, बोली- ससुर व ननदें बयान बदवाने के लिए डाल रही है दबाव

भीलवाड़ा बीएचएन। पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की पत्नी पदमिनी ने पति की मौत की निष्पक्ष जांच जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से करते हुये आरोप लगाया कि ससुर व ननदें, बयान बदलवाने के लिए उस पर दबाव डाल रही है और मौत को दुर्घटना बताने का प्रयास कर रही है। इससे सहमत नहीं होने पर उसे बेटी सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बात करते हुये पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की पत्नी पदमिनी ने कहा कि कल उसके और बेटी के साथ मारपीट की तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। पुलिस दोनों ही पक्षों को थाने ले गई, जहां समझाइश की, लेकिन वह जब घर लौटी तो उनके साथ अभद्रता की ओर घर से निकाल दिया। पदमिनी ने कहा कि उसने पुत्री के साथ पूरी रात घर के पास मंदिर में बिताई है और अब तक खाना भी नहीं खाया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि घटना वाले दिन रात्रि में उनके पति विवेक व ससुर के बीच लोकसभा  चुनाव के दौरान होने वाले खर्चे को लेकर मारपीट और कहासुनी हुई है। यह बात धाकड़ की पुत्री ने उसे बताई। पदमिनी ने एक बड़ा आरोप यह भी लगाया कि उनकी सास की मौत भी प्रताडऩा से हुई है। उन्होंने कहा कि मुझे न्याय चाहिये। पति की मौत की निष्पक्ष जांच हो और रहने के लिए व्यवस्था की मांग भी पदमिनी ने उठाई है। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा हिरण ने कहा कि मां-बेटी को न्याय मिलना चाहिये। उन्होंने दोनों की मदद की पहल की बात करते हुये कहा कि उनके भोजन और रहने की व्यवस्था करेंगी।