नाथद्वारा Darpan Paliwal। नगरपालिका के पूर्व वाइस चेयरमेन परेश सोनी एवं पूर्व पार्षद प्रकाश सनाढ्य रविवार को फिर से भाजपा में शामिल किया गया । यह खबर सुन नगर में युवाओं में एक नया जोश की दिखाई दिया। आपको बता दे की रविवार को राजधानी में अनुशासन समिति अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष नारायण पचारिया व वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत की मौजूदगी में पार्टी से बाहर चल रहे चेहरो को भाजपा में शामिल कर लिया गया। नाथद्वारा से परेश सोनी, प्रकाश सनाढ्य को शामिल किया गया है।