boltBREAKING NEWS

पांडवों की कुलदेवी गढ़ गहूंली माता, भक्तों के लिए हर समय खुले रहते है मंदिर के कपाट

पांडवों की कुलदेवी गढ़ गहूंली माता, भक्तों के लिए हर समय खुले रहते है मंदिर के कपाट

पारोली। पांडवों की कुलदेवी  तथा बारह खेड़ो की आराध्य देवी गढ़़गहूंली  माता के दर  पर  चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर एक दिवसीय विशाल मेले का आयोजन हुआ। मेले के अवसर पर माता रानी का आकर्षक श्रंगार किया गया।

बताया जाता है कि पांडवों ने यहां रात्रि  विश्राम किया था तथा  गहूंली देकर कुलदेवी की पूजा अर्चना की थी। तब से ही माता को गढ़ गहूंली माता के नाम से जाना जाता है। माता के  मंदिर के कपाट भक्तों के लिए दिन रात 24 घंटे हमेशा वर्ष भर खुले रहते हैं। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आकर माता के समक्ष मन्नत मांगते हैं। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को हर वर्ष विशाल मेले का आयोजन होता आया है। 

मेले में पारोली सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए पहुंचे। माता के दर पर दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मेले में लगी दुकानों पर ग्रामीण महिलाओं और युवकों ने जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने घरेलू सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन की जमकर खरीदारी की  वही लोगों ने चाट पकौड़ी का जमकर लुत्फ उठाया। मनोरंजन हेतु  लगे झुले चकरी में भी काशी भीड़ रही।

पांडवों की कुलदेवी गढ़ गहूंली माता, भक्तों के लिए हर समय खुले रहते है मंदिर के कपाट