अलवर BHN
अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा मिलकपुर के पूर्व ग्रन्थी गुरु बक्श सिंह के साथ हाल ही हुई केश काटने की घटना का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस घटना को प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम देने की बात कही है। इस संबंध में गुरुवार को अलवर की जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इसी माह की 21 तारीख को 42 वर्षीय गुरु बक्श सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह राय सिक्ख निवासी ग्राम अतबी पुलिस थाना सीकरी जिला भरतपुर हाल निवासी मिलकपुर पुलिस थाना रामगढ़ जिला अलवर ने पुलिस थाने पर सूचना दी।
उक्त सूचना पर थानाधिकारी थाना रामगढ़ मय जाप्ते के रवाना होकर मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर रामगढ़ वृताधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुयालय) व पुलिस अधीक्षक अलवर मय जाप्ता व सर्किल के थानाधिकारियों के साथ पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और रामगढ़ अस्पताल पहुंच कर पीड़ित गुरुबक्श से पूरी घटना के बारे में जानकारी ली गई।
गुरुबक्श सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 21 जुलाई को शाम करीब 7.30 बजे वह अलावडा दवाई लेने गया था, मोटर साइकिल से दवाई लेकर वापस आ रहा था, तो अलावडा श्मशान घाट के पास मिलकपुर रोड पर मुझे एक लड़के ने रुकने का इशारा किया और बोला कि तुम्हारे गांव का कोई सरदार पड़ा हुआ है। मैंने इधर उधर देखा तो मुझे कोई नहीं दिखाई दिया। इतने में 4 लड़के और निकल कर आ गए और एक लड़के ने उसकी गिरेबान पकड़ ली। दूसरे ने उसकी आंखों मे मिर्च डाल दी। तीसरे लड़के ने उसके सिर पर बंधा दस्तार खोल कर उसकी आंखें बांध दी। पुलिस के अनुसार इस दौरान गुरुबक्श से लड़कों ने कहा कि तुम मिलकपुर वाले हमारी लडकियों को ले जाते हो, यह कह कर उनमें से एक लड़का उसके बाल काटने लगे तो गुरुबक्श बोला कि उसके बाल मत काटो, लेकिन वह नहीं रुके और उन्होंने बाल काट दिए।
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल का एफएसएल टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और लगभग 50 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और तकनीकी साक्ष्यों का साइबर टीम अलवर की ओर से विश्लेषण किया और उस संबंध में भी अनेक संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। एसपी के अनुसार जांच के दौरान ये बात सामने आई कि पीड़ित गुरुबक्श सिंह को दलबीर सिंह ने अपना भाई बना रखा है एवं दलबीर सिंह के पुत्र सुन्दर सिंह निवासी ग्राम अलावडा द्वारा ग्राम मिलकपुर से एक महिला को लेकर भाग गया था। महिला की दस्तयाबी में जुमा सरंपच की मदद से महिला को दोबारा उसके पति के घर पर भिजवाई गई।
इस मामले को लेकर महिला और सुन्दर दोनों जुमा सरपंच से गुस्से में थे, उससे बदला लेना चाहते थे और महिला का देवर इनके आपसी मेल जोल के खिलाफ था। इस वजह से 19 साल का सुन्दर पुत्र पीपा उर्फ दलवीर राय सिक्ख निवासी मिलकपुर ने योजना बनाकर अपने साथियों 22 वर्षीय शौकत पुत्र रोशन, निवासी मिलकपुर, 21 वर्षीय मौसम पुत्र जाकिर मेव निवासी ढाणी मिलकपुर, 20 वर्षीय 20 वर्षीय टिंडा उर्फ फारूख पुत्र भौंडा मेव निवासी मिलकपुर के साथ अलावडा श्मशान घाट के पास मिलकपुर रोड पर उक्त घटना को अंजाम दिया। इकबाल के परिवार के लोगों के साथ जुमा सरपंच इस मुकदमे में बन्द हो जाएं। महिला के साथ सुन्दर के साथ संबंध बगैर रोक टोक कायम रह सकें। पुलिस इस मामले में अभी एक आरोपी टिंडा की तलाश कर रही है। उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।