मुंबई। ‘बिग बॉस 15’ का वीकेंड का वार एपिसोड हमेशा खास रहता है। सलमान खान की वजह से फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। वह किस कंटेस्टेंट की क्लास लगाने वाले हैं और किसका एलिमिनेशन होने वाला है इन सब पर नजरें रहती हैं। शो में कुछ हफ्ते पहले 4 लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। जिसके बाद घर के समीकरण हर दिन बदलते दिखे। कभी रश्मि देसाई और देबोलीना भट्टाचार्जी के बीच गहरी दोस्ती थी लेकिन शो में वह भिड़ती दिखीं तो वहीं राखी सावंत का अपने पति रितेश से भी अनबन हो गया। अब इस हफ्ते एक और नया ट्विस्ट आने वाला है और चौंकाने वाला एलिमिनेशन होने वाला है।
कौन होगा घर से बेघर
ट्विटर हैंडल द खबरी ने बताया कि इस हफ्ते रितेश को घर से बाहर होना पड़ेगा। राखी सावंत के साथ उनका कई बार मनमुटाव देखा गया है। ऐसे में रितेश के जाने के बाद राखी का खेल और खुलकर दर्शकों के सामने आ सकता है।
रितेश को लेकर कई दावे
रितेश को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें भी आ रही हैं। जब उन्होंने घर में राखी के पति के रूप में एंट्री की तो दर्शकों के साथ सलमान खान के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल था कि ये राखी के असली पति हैं। सलमान ने वीकेंड का वार के दौरान इस बात का जिक्र भी किया। वहीं रितेश की कथित पत्नी भी सामने आईं जिनका कहना था कि रितेश से उनकी शादी को 7 साल हो चुके हैं। वह कोई एनआरआई नहीं हैं बल्कि बिहार के रहने वाले हैं और बंगलुरू में जॉब करते हैं। हालांकि अब सच क्या है इसका अभी भी ठीक-ठीक पता नहीं चला है।