सीसवाली (फ़िरोज़ ख़ान)।श्रीमद् भागवत गौशाला धाम बालाजी पर 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की जाएगी।राधेश्याम नागर ने बताया कि भागवत कथा के उपलक्ष में बुधवार को सुभाष स्कूल के यहां से भटेड़ी बालाजी समिति व क़स्बे के आस पास के भक्तगणों ने श्री गणेश जी महाराज को निमंत्रण दिया।भक्तगण जुलूस के रूप में क़स्बे के प्रमुख बाज़ारो से होते हुए निकले।और गणेश जी को निमंत्रण देकर भागवत कथा की तेयारी की शुरुआत की।जुलूस में काफ़ी संख्या पुरुष व महिलायें शामिल थीं।जुलूस में ओमप्रकाश मेड़तवाल,भगवती प्रसाद गोत्तम,रामशंकर वेष्णव,विष्णु प्रसाद खंडेलवाल,सुरेश खंडेलवाल,दिनेश सोनी,रोहित नागर,राजेंद्र कलवार,क्रष्णमुरारी कलवार सहित आदि भक्तगण शामिल थे।