boltBREAKING NEWS

मावली में जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 प्रथम चरण योजना की बैठक

मावली में जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 प्रथम चरण योजना की बैठक

उदयपुर। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में उपखण्ड अधिकारी मावली कार्यालय में एडीएम मनसुख राम डामोर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 प्रथम चरण योजना की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विकास अधिकारी शैलेन्द्र पी. खीची, सहायक अभियंता जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, अन्य सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में  मुख्य सचिव व ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित वीसी एवं शासन सचिव, पंचायत विभाग के पत्र के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 प्रथम चरण एवं अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 प्रथम चरण योजना अन्तर्गत विभागीय योजनाओं महात्मा गांधी नरेगा और राज्य मद में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 प्रथम चरण अन्तर्गत अनुमादित कार्यों का बकाया प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी किये जाने की जानकारी दी गई।

इनके साथ की महात्मा गांधी नरेगा में जीओ टेंग कार्यो को मनरेगा प्लान में अनुमोदित करने, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 प्रथम चरण के ऑनलाईन पोर्टल चालू होने तक प्रत्येक सप्ताह की सूचना भिजवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। उपखण्ड अधिकारी नेे प्रचार -प्रसार के साथ- साथ जन सहभागिता सुनिश्चित करने, कार्यों पर एक डिस्प्ले बोर्ड लगवाया जाना सुनिश्चित करने के लिये पाबन्द किया।