boltBREAKING NEWS

राज क्लब प्रीमियर लीग का समापन

राज क्लब प्रीमियर लीग का समापन

 राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) राज क्लब प्रीमियर लीग का समापन रविवार साय काल को बाल कृष्ण स्टेडियम में हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सभापति आशा पालीवाल विशिष्ट अतिथि अर्जुन पालीवाल, राज क्लब अध्यक्ष संदीप पालीवाल, पार्षद ब्रजेश पालीवाल ,कूलदीप शर्मा,शंकर सचदेव ,विकास सोनी,अंकित पालीवाल,तरुण सनाढ्य घनस्याम पालीवाल,दाऊ पालीवाल थे । जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा खिलाड़ी मनोज हाड़ा ने की ।

          प्रतियोगिता में विजेता टीम आशापुरा क्लब खटामला व उपविजेता ब्राण्ड हब टीम रही। अतिथियों ने विजेता टीम आशापुरा क्लब खटामला के ऑनर प्रेमसिंह चौहान को 35 हजार नकद ओर उपविजेता टीम ब्रान्ड हब के ओनर हेमंत पालीवाल को 15 हजार नकद ओर ट्रॉफी प्रदान की। 

         राज क्लब अध्यक्ष संदीप पालीवाल ने बताया कि फाइनल मैच में आशापुरा क्लब खटामला और ब्रांड हब के बीच हुआ । जिसमें आशापुरा क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए जबकि ब्रांड हब ने 77 रन ही बना पाए जिससे आशापुरा क्लब 41 रन से विजेता घोषित हुई । कार्यक्रम का संचालन तरुण सनाढ्य ने किया