राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह)स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आमेट के प्रधानाचार्य पद पर राजेश कुमार डाबी ने पदभार ग्रहण किया एवं अध्यापक पद पर धनोप सिह चोहान कार्यग्रहण किया ।
इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतराज कर्मचारी संघ जिला शाखा राजसमंद एवं उपशाखा आमेट के द्वारा प्रधानाचार्य राजेशकुमार डाबी का स्वागत अभिनंदन जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चुंडावत ने तिलक ऊपरना द्वारा किया ।संघ के वरिष्ठ नेता छोटूलाल जीनगर ने माला पहनाकर , जिला कोषाध्यक्ष राम चरण सिंह चुंडावत एवं जिला सभा अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने पगड़ी एवं ऊपरना द्वारा अभिनंदन किया ।इस अवसर पर मॉडल स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक प्रेमचंद सालवी, नारायण लाल सालवी,बालूराम बैरवा,जगदीश चंद्र जोशी ,कान सिंह रावल, ब्लॉक महिला मन्त्री संजू शर्मा,प्रकाश चन्द्र भादरु,शेरसिह सॆनी,भगवानलाल कलाल उपस्थित रहे।
कुंआथल केविधालय मे सीसी टीवी केमरे भेंट
राजसमन्द / राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय कुंआथल मे ग्राम पंचायत द्रारा छात्राओं की सुरक्षा हैतु सीसीटीवी कैमरे लगायें गये।प्रधानाचार्य लक्ष्मणसिंह चुण्डावत ने बताया कि जिसमें सहयोग संरपच श्रीमती श्यामु गुर्जर एवं श्रवण कुमार गुर्जर का रहा। तथा इस कार्य के लिए प्रकाश तिवारी ने प्रेरित किया।
एबीवीपी का नगर अभ्यास वर्ग हुआ सम्पन्न
राजसमन्द / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आमेट का एक दिवसीय नगर कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर (अभ्यास वर्ग)स्वामी विवेकानंद कॉलोनी कार्यालय में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। पूर्व नगर मंत्री अंकुर महात्मा ने बताया कि संगठन के जिला संयोजक किशन गुर्जर ने अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओ को इतिहास, विकास,आचार पध्दति, कार्यपद्धति के बारे में विस्तार से बताया। वर्ग समापन के अंत मे नगर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमे नगर मंत्री कार्तिकेय बटवाल,सहमंत्री सुनील शर्मा, चंदन सिंह नगर कार्यकारिणी सदस्य अमन सेठ, नगर छात्रा प्रमुख प्रियंका सोनी, सहप्रमुख रीना कंवर, एस एफ डी प्रमुख अनिल सेन, प्रकाश वैष्णव,एस एफ एस प्रमुख नरपत सिंह सहप्रमुख हार्दिक शर्मा, इकाई अध्यक्ष कमलेश बागवान,मनोनीत किये गए।कार्यक्रम में अविनाश मिश्रा,विजय सिंह राव,भूमि माहेश्वरी,ललिता बागवान दिनेश प्रजापत, अजय सिंह कमलेश सिंह,आदि उपस्थित थे।