boltBREAKING NEWS

बाबर के बयान पर बवाल- भाजपा एवं हिंदू संगठनों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष का आमेट में  पुतला फूंक माफी की मांग की

बाबर के बयान पर बवाल- भाजपा एवं हिंदू संगठनों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष का आमेट में  पुतला फूंक माफी की मांग की

 राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर द्वारा जिले के नाथद्वारा क्षेत्र में काग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंचायती राज चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बाबर की मिसाल देते हुए जो बयान दिए थे उसको लेकर भाजपा व हिंदू संगठन आक्रमक हो गए हैं। इसी के तहत रविवार को नगर के मुख्य बस स्टैंड पर भारतीय जनता पार्टी के समस्त मंडल एवं हिंदू संगठनों द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की तथा जिला अध्यक्ष से माफी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो पूरे जिले भर में इसी तरह से प्रदर्शन किया जाएगा तथा आगामी पंचायती राज चुनाव में भी विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष सुनील गांधी,उपाध्यक्ष रमन कंसारा, पूर्वं नगर अध्यक्ष राजेंद्र लोहार,चतर लाल डांगी, मंजू सरनोत, महिला मोर्चा की निर्मला शर्मा,गीता सोनी, किरण पगारिया चंदा मंडोत, विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पवार, देवीलाल जी नगर आईटी सेल के राजेश पालीवाल, सागर प्रजापत, मुकेश जोशी हिंदू संगठन  गौरक्षा प्रकोष्ठ के कमलेश महाकाल,गोपाल शर्मा, बाबूलाल जोशी ,वीएचपी कार्यकारी अध्यक्ष गम्भीर सिंह राठौड़ ,जिलासह मंत्री पिंटू मेवाड़ा ,पार्षद दिनेश लक्षकार ,लादू सिंह सोलंकी,बजरंग दल के भेरूलाल खटीक,हस्तिमल जोशी,भेरूलाल रेगर,मुकेश सिरोया,ओंकार सिंह चुण्डावत अर्जुनलाल टेलर ,मदनलाल पुरोहित,अजय देवपूरा आदि कार्यकर्ता  उपस्थित थे।