राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)जिले में स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कूल आमेट के द्वारा बुधवार को स्काउटस् ने निकाली नशा मुक्ति जन चेतना रैली का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य निलेश खटीक ने बताया कि स्थानीय विधालय के स्काउटस् ने स्काउटर शेर सिंह सैनी के नेतृत्व में कोविड -19 के लिए जारी निर्देशो मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने का पालन करते हुए प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता के विषय नशा उन्मूलन के तहत नशा मुक्ति जन चेतना रैली का आयोजन किया गया। रैली को विधालय के प्रधानाचार्य निलेश खटीक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विधालय से शुरू हो कर जलदाय विभाग,खादी भण्डार,श्री राम धर्मशाला,रेलवे स्टेशन के सामने से होकर, पुलिस थाना,मुख्य बस स्टैंड, नगर पालिका के सामने से होकर अस्पताल एवं बैंक के सामने से होकर गांधी चबुतरे के पास से होकर पुन. विधालय पहूँची । स्काउटस् ने बैनर, तख्ती एवं नशा मुक्ति नारो जैसे नशा नाश की जड़ है,नशा छोडो़, जीवन मोडो़। बीडी़ पी कर खाँस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है,आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर स्काउटर शेरसिंह सैनी आदि उपस्थित थे।