अजमेर में साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर की वजह से साबरमती आगरा कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस के इंजन समेत चार कोच पटरी से उतर गए। कई यात्रियों के घायल होने की खबर है
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय ट्रेन में हजारों की संख्य में पैसेंजर मौजूद थे। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए हैं।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (एडीआरएम) और वरिष्ठ अधिकारी सहित बचाव दल मौके पर पहुंचे।
यह हादसा रविवार देर रात करीब 1 बजे हुआ। रात करीब 3 बजे ट्रेन के सुरक्षित डिब्बों को अजमेर जंक्शन की ओर रवाना किया गया। वहीं, क्षतिग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटाया गया।
रद्द ट्रेनों की लिस्ट
इस ट्रेन हादसे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही रद्द करनी पड़ी। इन ट्रेनों को किया गया रद्द।
गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24 को रद्द।
गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24 को रद्द।
गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24 को रद्द।
गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24 को रद्द।
2 ट्रेनों के बदले गए रूट
गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर)
गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर)
यह भी पढ़ें: होली पर आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव