boltBREAKING NEWS

संतो के आशीर्वाद से जनकल्याण के कार्य करने की प्रेरणा मिलती है-सांसद दीयाकुमारी

संतो के आशीर्वाद से जनकल्याण के कार्य करने की प्रेरणा मिलती है-सांसद दीयाकुमारी

 राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) सांसद दीयाकुमारी ने नाथद्वारा विधानसभा की आयतों की धूणी के महाराज श्री श्री 108 श्री योगी संतोषनाथ जी से वर्चुअल मुलाकात करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पंचायत चुनाव में जीत का आशीर्वाद देते हुए संत सन्तोषनाथ ने कहा कि धर्म और राष्ट्र के नाम पर युवाओं को सही दिशा देना ही हम संतो का सबसे बड़ा कर्तव्य है। देश में राष्ट्र विरोधी शक्तियां पनप नहीं पाए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। राष्ट्रभक्तो का यह कर्तव्य बनता है कि हम सहयोगी की भूमिका निभाएं। 

 

वर्चुअल मुलाकात के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि संतो के आशीर्वाद से जनकल्याण के कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। भारतीय जनता पार्टी की किस्मत है कि उसे हमेशा ही संत समुदाय का विश्वास प्राप्त हुआ है। हम संकल्पित है कि भविष्य में भी सब की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे।

 

इस अवसर पर प्रधान शोभादेवी पालीवाल,

खमनोर मण्डल प्रभारी व मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, पूर्व जिला महामंत्री भीमसिंह चौहान, जमनालाल पालीवाल,  मण्डल अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली, शंकर पालीवाल, केसर सिंह कुंठवा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश दवे, किशन सिंह आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।